Tips to prevent cyber attacks | Cyber security Tips | Safety Tips
Tips to prevent cyber attacks
साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके की विस्तार से जानिए और अपने आपको सुरक्षित रखिये और दुसरो को भी सुरक्षित रखने में मदद करिये!
आज इंडिया को डिजिटल इंडिया कहे तो ये बिलकुल सटीक होगा, क्योकि आज का दौर कैशलेस और डिजिटल ट्रांज़ैक्शन का दौर है, आज हम सभी कही न कही कैशलेस इकॉनमी में अपना योगदान दे रहे है| जब भी हमें चाय पीनी हो, शॉपिंग करना हो, मूवी देखना हो, ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करना हो या ट्रेवल करना हो सब जगह कैशलेस का शासन कायम हो रहा है, हमारे गवर्नमेंट भी इस कैशलेस इकॉनमी के पक्षधर है| और ये सही भी है, अगर हमें सही में डिजिटल इंडिया बनना है तो डिजिटल को इस्तेमाल करना ही होगा|
कैशलेस के अगर फायदे है, तो अपनी गलती से हम अपना बहुत बड़ा नुकसान भी कर लेते है| कुछ को जानकारी नहीं होती कुछ गलती से अपना कमाया हुआ धन गवां देते है| साइबर फ्रॉड एक ऐसा अपराध है जो आज आपकी एक गलती या अज्ञानता से आपको बहुत बड़ा नुकसान करवा देता है|साइबर फ्रॉड बढ़ने का कारन लोगो को कुछ मुलभुत चीजों के जानकारी का आभाव है, तो आइये आज हम EnglishPhilosophy के माध्यम से उन बिंदुओं को जाने और लोगो को भी बताये की साइबर फ्रॉड से कैसे बचे|
Tips to prevent cyber attacks
अनजान व्यक्ति फ़ोन कर खुद को बैंक अधिकारी या कर्मचारी बताये तो विश्वास नहीं करे, खाता, एटीएम कार्ड, पिन नंबर और सीवीवी नहीं बताये|
ऑनलाइन बैंकिंग का सबसे पहला नियम है की आपकी इनफार्मेशन आपके खुद की है, कभी भी अपने बैंक की इनफार्मेशन किसी को न बताये| कोई आपको बोले की में बैंक का मैनेजर या बैंक कर्मचारी हूँ तो भी आप अपना इनफार्मेशन किसी को न बताये, ऐसा करने से आपके अकाउंट की पूरी जानकारी उस आदमी के पास चली जयेगी और आप समझ सकते है की वो फिर क्या करेगा, ऐसा करने के कई मामले सामने आ चुके है, अगर आपको कुछ ज्यादा इनफार्मेशन लेना हो तो आप समय निकाल कर बैंक के ब्रांच में चले जाये और जो जानना हो वहां पता करे|
ओएलएक्स, क्विकर, फेसबुक के मार्किट स्टोर से खरीददारी के समय कोई एडवांस नहीं दे,सामान लेते समय कोई पहचान पत्र जरूर ले ले|
ऑनलाइन शॉपिंग के ज़माने में हम काफी हाई टेक हो गए है, हम छोटी से छोटी चीज भी ऑनलाइन खरीदते है चाहे वो सेकंड हैंड सामान ही क्यों न हो| ओएलएक्स, क्विकर और फेसबुक पर सेकंड हैंड सामान आसानी से खरीद सकते है, अगर यहाँ से सामान खरीदना हो तो कुछ सावधानी जरूर बरते, जैसे बेचने वाले के बारे में वेबसाइट पर देखे, कभी भी एडवांस पेमेंट न करे, सामान लेने के लिए अकेले न जाये, और सामान लेने से पहले सामान को जरूर जाँच ले| सामान बेचने वाले के पहचान पत्र को देखे और उसकी कॉपी लेने की कोशिश करे|सामान का ओरिजिनल बिल भी जाँच ले| इन छोटे लकिन जरुरी बातो से आप खुद को और अपने नेटबैंकिंग को सुरक्षित रख पाएंगे|
पेमेंट करने के लिए कोई आपको लिंक भेजता है तो उस पर कभी क्लिक न करे|
आजकल फेसबुक और वाटसएप्प पर काफी मेसेजस आते है जिनमे वेबसाइट की डिटेल और कुछ लिंक होता है जो हमें आकर्षक ऑफर और फ्री में कुछ देने की पेशकश करते है, ऐसे मेसेजस से बचे और लिंक पर क्लिक बिलकुल भी न करे, ऐसा करने से आपके अकाउंट से पैसे निकल सकते है जो पचास हजार से एक लाख तक हो सकता है| लिंक को मॉडिफाई किया गया होता है जो हैकर के पोर्टल पे पंहुचा के आपकी इनफार्मेशन कलेक्ट करके आपको ठग सकते है| कभी भी किसी अनजाने लिंक पर क्लिक न करे|
एटीएम कार्ड हमेशा खुद इस्तेमाल करे किसी की मदद न ले|
ATM (Automated Teller Machine) आपका अपना कार्ड है जो आपके पैसे की जरुरत को बिना बैंक जाये पूरा करता है, अगर ये हमारा काम आसान करता है तो ये हमें मुश्किल में भी डाल देता है, कभी भी अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करे, कभी भी अपना पिन अपने कार्ड पर न लिखे और हो सके तो पिन को अपने पर्स में भी कही न लिख कर रखे| जब आप एटीएम में पैसे निकलने जाये तो ऐसा एटीएम चुने जो भीड़भाड़ वाले जगह पे हो, सुनसान इलाके वाले एटीएम से बचे| जब पैसे निकाले तो एटीएम पिन सावधानी और छुपकर एटीएम में डाले, किसी को भी एटीएम पिन न बताये और न ही किसी को अपना कार्ड इस्तेमाल करने दे| ऐसा न करने पे आपका कार्ड बदल सकता है या पिन दुसरो को पता लग सकता है| अगर एटीएम पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो तो सिखने के लिए मदद एटीएम गार्ड या अपने परिचित से ले, लकिन ये भी ध्यान रखे की सीखने के बाद उस पिन को बदल दे| ये कुछ सुझाव है जो एटीएम इस्तेमाल करने से पहले जानना चाहिए|
Tips to prevent cyber attacks
गूगल सर्च पे कस्टमर केयर के नंबर काफी गलत होते है, जो आपको ठग सकते है, ऐसे नंबर से बचे|
जब कभी भी आपको कस्टमर केयर की मदद लेनी हो तो कस्टमर केयर नंबर बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से ही निकले गूगल पे कस्टमर केयर नंबर सर्च करके नंबर को इस्तेमाल न करे, ऐसा करने से आप ठगी के शिकार हो सकते है| और हमेसा ये ध्यान रखिये की कोई भी बैंक या कस्टमर केयर आपके पर्सनल डिटेल्स को नहीं मांगती है जैसे की नेटबैंकिंग पासवर्ड, एटीएम पासवर्ड या OTP तो इनको किसी को भी न बताये और अपने आप को सुरक्षित रखे|
एप के माध्यम से लॉटरी या कार निकलने के नाम पर पैसे नहीं दे|
धोखाधड़ी के तरीके बहुत से है जिसमे आपको कोई मेल या मैसेज आये जो आपको बताये की आपकी करोड़ो में लॉटरी लगी है या आप हमारे लकी कार विनर है तो उनको रिप्लाई न करे| ऐसे मेल या एप आपको बहुत मुश्किल में डाल सकता है|
बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी के अकाउंट में पैसे भेजने से बचे|
कोई भी बैंक आपका काम करने के लिए सर्विस चार्ज लेता है जो आपके बैंक से लगते है या कोई नई सर्विस लेनी हो तो बैंक पहले चार्ज कर लेते है इस बात का ध्यान रखे और किसी लोन के लिए या किसी अन्य सर्विस के लिए किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने से बचे, अगर हो सके तो आप पैसे कैश या चेक से पे कर दे|
OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपके खुद के लिए है, इसी किसी को न बताये|
जब आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है तो बैंक आपको एक OTP देता है जो एक पासवर्ड का काम करता है, तो ये आपकी जिम्मेदारी है की इस OTP को किसी को न बताये| कभी भी आपके मेल ये मैसेज पे ये OTP आये तो सतर्क हो जाइये|
एनीडेस्क, टीम व्यूअर जैसे मिरर सॉफ्टवेयर से बचे|
जब आप गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकलते है और कोई आपसे इन सॉफ्टवेयर को ओपन करके कुछ बताने को बोलता है तो मतलब वो आपके सिस्टम से इनफार्मेशन निकलने की जुगत में है, कृपया इन मिरर सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बचे| मिरर सॉफ्टवेयर का मतलब उस सॉफ्टवेयर से दूर वाला आदमी आपके सिस्टम को एक्सेस कर सकता है और जरुरी इनफार्मेशन निकाल सकता है|
गूगल प्ले स्टोर पर अपने बैंक के फर्जी एप से बचे|
फर्जी एप एक बहुत बड़ी समस्या है, तो अगर आपको बैंक का आप डाउनलोड करना हो तो जाँच पड़ताल करके ही उस एप को डाउनलोड करे और इस्तेमाल करे| गलत एप आपकी मेहनत की कमाई को पल भर में उड़ा सकती है|
अपने फ़ोन से पेमेंट करते समय सावधानी बरते और फ़ोन को लॉक रखे|
आजकल कैशलेस का जमाना है और हम ज्यादातर कैशलेस ट्रांसक्शन्स करना चाहते है, तो इस कैशलेस के चक्कर में आप अपनी कमाई को उड़ा न दे इसके लिए अपने फ़ोन को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करे| फ़ोन को लॉक रखे, पेमेंट एप के पासवर्ड को सिक्योर बनाये और सबके सामने पेमेंट करने से बचे|
इन्फॉर्मेशन भरने से पहले HTTPS जरूर देखे|
ऑनलाइन शॉपिंग के ज़माने में आपको कई बार अलग अलग वेबसाइट पे खरीदारी करनी होती है तो इसके लिए कुछ बेसिक नियम ये है की जिस वेबसाइट पे विस्वास हो उसी से शॉपिंग करे और उस वेबसाइट को चेक करे की वो HTTPS(Secure) है या नहीं, अगर ऐसा नहीं है तो अपने कार्ड की इन्फॉर्मेशन उस वेबसाइट पर स्टोर न करे|
ये ऐसे कुछ तरीके है जिनसे आप अपने आपको साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते है, अगर आपके पास कुछ और टिप्स है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये और दुसरो की मदद करे|