Study Tips

Payment App Safety Tips | How to Secure your app | Safety Tips

Payment App Safety Tips : पेमेंट एप को सुरक्षित रखने के टिप्स

हमारा देश भारत आज डिजिटल भारत बनने की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है, हर तरफ क्रन्तिकारी बदलाव हो रहे है, शहरो के अलावा छोटे कस्बो और गांवो में भी डिजिटल इंडिया देखने को मिलता है| नोटबन्दी के फैसले के समय से और बाद में डिजिटल पेमेंट की अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली है| कई Payment App ने अपनी जगह मजबूत की कई Payment App लांच हुए, Paytm, Freecharge, Phonepay, Google Pay, और भी कई एप ऐसे है जो लांच हुए और अपने मार्केटिंग स्ट्रटेजी के दम पर मार्किट में अपनी पकड़ भी बनाने में सफलता हासिल की| इसीलिए Payment App Safety tips बहुत जरुरी है|

आज सुट्टा पीना हो, चाय पीना हो, मेट्रो रिचार्ज करना हो, ऑटोवाले भैया को देना हो, रिक्शावाले भैया को देना हो, कामवाली आंटी को देना हो सब जगह डिजिटल पेमेंट से काम झटपट हो रहा है, न कॅश रखने की जरुरत न एटीएम के चक्कर लगाने की आफत|

लेकिन जैसा हमने पिछले आर्टिकल में “Tips to prevent cyber attacks” के बारे में बताया उसी को आगे बढ़ाते हुए EnglishPhilosophy आपको अपने पेमेंट वॉलेट को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करेगी, हम आपको बताएंगे की आप कैसे कुछ बातो का ध्यान रखकर अपने पेमेंट एप को और उसमे रखे अपने कमाए हुए धन को सुरक्षित रख पाएंगे|

Payment App Safety Tips

एप कंपनी सिक्योरिटी का ध्यान रखती है|

सबसे जरुरी बात है की सरकार का ध्यान हमेशा इस बात पे रहता है की किसी ग्राहक से उसकी कंपनी कुछ गलत तो नहीं कर रही है| हर बिज़नेस का अपना नियम और मापदंड होता है जो कंपनी को पूरा करना होता है, तभी उस कंपनी को उस बिज़नेस को करने की अनुमति होती है, जैसे पेमेंट एप जो आपके पैसो को अपने पास अपने एप में रखती है तो उन पैसो के सिक्योरिटी की जिम्मेदारी भी एप कम्पनी की होती है| कंपनी हमेशा अपने एप के नियम को अपडेट रखती है और कोई भी संदेहजनक गतिविधि को देख कर सही कदम उठती है जो उनके कस्टमर्स को नुकसान पहुंचने से बचते है|

एप को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखे

आप अपने फ़ोन में पासवर्ड क्यों लगाते है? क्योकि आप अपने फ़ोन को बिना आपकी मर्जी से किसी को इस्तेमाल करने नहीं देना चाहते है| इससे आपका फ़ोन सुरक्षित रहता है| वैसे ही आपका पेमेंट एप जिसमे आपका पैसा रहता है उसको भी सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है| अपने पेमेंट एप में हमेशा पासवर्ड लगा कर रखे और अपने लेनदेन को देखते रहे जो मैसेज के द्वारा और मेल से आपके पास पहुँचती रहती है|

Payment APP को जाँच करके डाउनलोड करे

कई बार कुछ मजेदार एप हम अपने दोस्तों से ले लेते है या किसी मोबाइल शॉप वाले से डलवा लेते है या किसी ऐसी जगह से जो हमें नुकसान पंहुचा सकते है| कभी भी किसी एप को अपने फ़ोन में रखने के लिए उसे ओरिजिनल जगह से डाउनलोड करे, गूगल प्ले स्टोर से या कंपनी की

ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करे|

Payment app को अपडेट रखे, खासकर पेमेंट एप और बैंक एप को ऑटो अपडेट पर लगा कर रखे क्योकि कंपनी हमेसा नियम और फ्रॉड को लेकर कुछ न कुछ चेंज करते रहते है तो आपके एप को और अधिक सुरक्षित रखता है| पेमेंट एप के लिए और सावधानी रखनी चाहिए| गूगल प्ले स्टोर पर भी एक नाम से कई एप होते है जिनको जाँच परख के ही डाउनलोड करे और इस्तेमाल करे|

KYC कंपनी कर्मचारी से ही करवाए

KYC का मतलब Know your Customer होता है, जिसमे कंपनी अपने ग्राहक की जाँच या वेरिफिकेशन करती है, इसके लिए कुछ जरुरी पहचान पत्र लेती है और आपके अकाउंट को सुरक्षित करती है| कई बार कंपनी आपके अकाउंट खोलने के समय ऐसा नहीं करती लेकिन बाद में उनको KYC पूरा करना जरुरी होता है| इसके लिए कंपनी आपके पास अपने कर्मचारी को भेजती है और आपसे जानकारी लेती है, लेकिन इसी का फायदा जालसाज ले लेते है, वो आपके पास KYC के नाम पे आते है और आपसे सारी जानकारी ले लेते है जो आपके अकाउंट के लिए बहुत जरुरी होता है| तो KYC करवाते समय ध्यान रखे और अपने पेमेंट एप की जानकारी किसी और को न दे |

किसी भी शार्ट लिंक को क्लिक न करे 90% फ्रॉड इसी तरीके से होते है

आजकल लोग इनफार्मेशन शेयर करने के लिए Facebook, Watsapp और मैसेज का सहारा लेते है, जिससे वो अपने दोस्तों को कोई आर्टिकल या मैसेज भेजते है जिसमे वेबसाइट की लिंक होती है| लेकिन जालसाज लोग इसको ठगी का सबसे बड़ा हथियार बना लिए है| हमारे सोशल प्लेटफार्म पे लिंक्स आते है जिनका URL बहुत छोटा होता है और उस पर क्लिक करने पर वो हमें फ्रॉड जगह पे भेज देता है| ऐसे लिंक को पहचानना जरुरी है और उन पर क्लिक न करना भी बहुत जरुरी है| हम निचे एक स्क्रीनशॉट दे रहे है जिससे आप सही और गलत लिंक को देख सकते है|

अननोन नंबर के लुभावने ऑफर्स से बचे

कई बार हमें कुछ अनजाने नंबर से ऑफर्स आते है, जैसे “Paytm Exclusive Offers सिर्फ आज के लिए जीतिए एक शानदार गाडी” और उस नंबर पे कॉल करने के लिए बोला जाता है, ऑफर के ख़ुशी में हम उनको अपनी सही जानकारी दे देते और ठगी के शिकार हो जाते है, तो ऐसे लुभावने ऑफर से बचे और जाँच कर के कॉल या रिप्लाई करे|

RBI कभी कोई मेल या मैसेज नहीं करता

RBI(Reserve Bank Of India) कभी किसी नागरिक को मेल या मैसेज नहीं करता है, इस बात का हमेशा ध्यान रखे, अगर RBI के नाम से कोई मेल या मैसेज आता है तो उस पर जवाब न दे, अगर वो मेल या मैसेज आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित है तो तुरंत अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करे या उनको सुचना दे|

Payment App Safety Tips - English-Philosophy
Payment App Safety Tips

Subscribe our YouTube channel : https://www.youtube.com/c/EnglishPhilosophy

Leave a Reply